राम मोहन गुप्ता (इटौंजा/लखनऊ) :: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ के विकास खंड बख्शी का तालाब के इटौंजा क्षेत्र के नरोसा गांव में रोड काहे बुरा हाल नहीं अपितु नालियों का गंदा पानी आम रास्ते पर भरने के कारण गांव के निवासियो को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों के अनुसार ये तो कुछ भी नहीं दिन प्रतिदिन रोड पर गंदे पानी का बहाव बढ़ता ही चला जा रहा है इससे गांव के सभी नागरिकों को रोड निकलने में बहुत ही परेशानी का सामना करजाने वाले बच्चे फिसल कर गिर पड़ते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
यहां के नागरिकों ने बताया कि मार्गो पर घरों व नाली का गंदा पानी भरा रहता है, कूड़े के ढेर लगे रहते हैं जिससे नागरिकों को आने-जाने मैं घोर मुसीबत का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के कई बार सूचित करने के बाद भी कहीं से भी किसी भी प्रकार का विकास कार्य शून्य नजर आता है पंचायत के सचिव व प्रधान विकास की ढोल पीटते हैं किंतु ढोल के भीतर पोल ही है जिसके चलते हुए नालियों में कूड़ा भरा रहता और मच्छर भी बहुत तेजी से पनप रहे हैं जिससे मलेरिया जैसी अनेक बीमारियां ग्रामीण नौनिहालों को अपना शिकार बना रही है विकास के नाम पर इस पंचायत को लाखों रुपएशासन प्रशासन द्वारा नाली दुरुस्ती करण के साथ अन्य सुविधाओं के लिए मुहैया कराए गए हैं लेकिन यह नालियां व खड़ंजा विकास की पोल खोलता नजर आते है
मार्गो पर गंदा पानी भरा होने के कारण मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और ग्रामीणों को उस पर गुजरने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के नाम राम भजन
राम अवतार तेजप्रताप जब प्रधान से शिकायत करते हैं संबंधित ग्राम प्रधान से रास्ते और नालियों के दुरुस्ती करण की मांग करते हैं तो दबंग ग्राम प्रधान उनकी समस्याओं को अनसुना कर देते हैं
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)