इटावा (डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान) :आग की चपेट में आये लगभग 100 बीघा खेत ? 5 किलोमीटर में फैल चुकी है विशालकाय आग?
अभी तक कोई फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची ?
विशालकाय आग लगातार फैलती चली जा रही है अगर सही वक्त रहते आग पर काबू नही पाया गया तो हज़ारों बीघा खेत व कई गांव के गांव हो जाएंगे जलकर राख ?
5 किलोमीटर फैली विशालकाय आग देखकर ग्रामीणों में मचा हाहाकार,बर्बादी का नज़ारा देख ग्रामीण सर पटक कर रोने लगे हैं ?
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
कृपया उक्त आग को बुझाने हेतु व आग पर नियतन्त्र हेतु माननीय एसडीएम महोदय व फायर ब्रिगेड प्रभारी संज्ञान ले ?भर्थना तहसील के ग्राम दर्गापुरा का मामला ?थाना बकेवर व थाना लवेदी के बीच का मामला ?
आग इतनी आक्रमक रूप ले चुकी है कि आग की लपटें व धुआं 10 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है ?