– कुछ जिलों के डीएम से फोन पर भी पूछे काम न होने के कारण
राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन समस्याओं का निस्तारण पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान कुछ जिलों के डीएम से फोन पर काम न होने के कारण भी पूछे।वह सोमवार को अपने कैंप कार्यालय-7 कालिदास मार्ग लखनऊ पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाए।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। अधिकारी शासन की प्रतिबद्धता व जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। जनता दर्शन में चिकित्सा व स्वास्थ्य, राजस्व, सड़क, अवैध अतिक्रमण,भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रकरण आए।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
लगभग दो दर्जन जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर अंबेडकरनगर व लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारियों और लखीमपुर खीरी व झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से फोन पर बातचीत भी की।