Breaking News

दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 27-28 अक्टूबर को, स्टेट आइकॉन अभ्युदय शरण करेंगे शिरकत

दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर दिव्यांगजनों के संवेदीकरण एवं मतदान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु राज्य दिव्यांग आइकॉन श्री अभ्युदय शरण की उपस्थिति में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 अपराह्न तक प्रखंड मुख्यालय, बिरौल में एवं 2:00 अपराह्न से 4:00 अपराह्न तक बाबा नागार्जुन कर्पूरी स्टेडियम, बेनीपुर में दिव्यांग मतदाता जागरूकता तथा ई.वी.एम/वी.वी.पैट का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य जांच, पी.डब्लू.डी ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


वहीं 28 अक्टूबर 2020 को पूर्वह्न 10:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में दिव्यांग मतदाता जागरूकता तथा ई.वी.एम/वी.वी.पैट का प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, स्वास्थ्य जांच, पी.डब्लू.डी ऐप के माध्यम से मतदाता पंजीकरण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रकाश उत्सव व रंगोली का निर्माण, पौधारोपण एवं दिव्यांग मार्च फास्ट (नेहरू स्टेडियम से कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए लहेरियासराय टावर से पुनः नेहरू स्टेडियम) व गुब्बारा उड़ान का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मानित दिव्यांगजन एवं स्टेट दिव्यांग आइकॉन अभ्युदय शरण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस. एम. द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल/बेनीपुर एवं सदर दरभंगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिरौल/बेनीपुर तथा सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा को उक्त कार्यक्रम का आयोजन एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग (6 फीट की दूरी) के साथ दिव्यांगजनों के बैठने, मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर की व्यवस्था, मंच एवं पंडाल (आवश्यकतानुसार) अल्पाहार, पेयजल तथा आवागमन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन, दरभंगा को उक्त कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं आवश्यक दवा के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos