डेस्क : दरभंगा जिला मुख्यालय से सुदूर में अवस्थित कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सतीघाट स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं को लेकर जानकारी हासिल की।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बाढ़ सहायता राशि भी सबों को नहीं दी गयी है। जिसके बाद दो दिनों के अंदर दोनों सीओ को राशि भेजने का आदेश दिया। नहीं भेजने पर कारवाई की चेतावनी दी। इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि जब से सामाजिक सुरक्षा का भुगतान आॅन लाईन हुआ है। उसके बाद से कुछ लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर अविलंब पेंशन चालू करने का आदेश दिया है।
डीएम ने पेंशन से वंचित लोगों का शिविर लगाकर सत्यापन करने का आदेश दिया। आॅन लाईन दाखिल-खारिज के मामले में दोनों प्रखंडों की स्थिति दयनीय दिखी। जिसके बाद डीएम ने फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की और आवास सहायकों को समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया।