Breaking News

बाढ़ सहायता राशि का भुगतान दो दिनों के अंदर करने का डीएम ने दिया आदेश

डेस्क : दरभंगा जिला मुख्यालय से सुदूर में अवस्थित कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सतीघाट स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं को लेकर जानकारी हासिल की।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बाढ़ सहायता राशि भी सबों को नहीं दी गयी है। जिसके बाद दो दिनों के अंदर दोनों सीओ को राशि भेजने का आदेश दिया। नहीं भेजने पर कारवाई की चेतावनी दी। इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि जब से सामाजिक सुरक्षा का भुगतान आॅन लाईन हुआ है। उसके बाद से कुछ लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर अविलंब पेंशन चालू करने का आदेश दिया है।

डीएम ने पेंशन से वंचित लोगों का शिविर लगाकर सत्यापन करने का आदेश दिया। आॅन लाईन दाखिल-खारिज के मामले में दोनों प्रखंडों की स्थिति दयनीय दिखी। जिसके बाद डीएम ने फटकार लगाते हुए अविलम्ब कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की और आवास सहायकों को समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …