Breaking News

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ प्रभावित चौकियों का किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/ इटावा। विकास खण्ड चकरनगर में वाढ़ग्रस्त चौकियों का जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने किया दौरा अधीनस्थ अधिकारियों को बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए हर संभव तत्पर रहने के दिए दिशानिर्देश।

Advertisement

 

चकरनगर क्षेत्र के वाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाके का जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने किया दौरा और ग्रामीणों से बात की और कहा कि आप लोग भी तैयार रहें तथा शासन और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी। औरअपने अधिकारियों को निर्देशित किया वाढ़ग्रस्त चौकियों को चौकस किया जाए। जहाँ पर भी रोड ,या रास्ता खराब है। उसे अति शीघ्र दुरुस्त किया जाए। जिससे वाढ़ में कोई भी रास्ता बंद होता है तो दूसरे रास्ते से आने जाने में सहायता हो। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी, एस डी एम ब्रम्हानंद कठेरिया, सी ओ चकरनगर नागेंद राव चौबे सहित तमाम आला अधिकारियों मौजूद रहे।

 

Check Also

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

Trending Videos