पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कोरेाना संक्रमण की वजह से पूरा देश लाॅकडाउन मोड में हैं। हालांकि यह फैसला कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लिया गया है लेकिन इससे लोगों को काफी दिक्कतें भी हो रही हैं। सरकार उन दिक्कतों को दूर करने का प्रयास भी बखूबी कर रही है। लोग राशन को लेकर भी टेंशन में हैं सरकार अब यह टेंशन भी दूर करने जा रही है। वहीं आज पंचायत प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का प्रचार प्रसार करने की भी अपील की।
राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल ने इस बावत बताया कि लॉक डाउन के दौरान राशन को लेकर राज्यवासियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। खाने-पीने की वस्तुओं को कालाबाजारी को रोकने कि लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी की शिकायत अब नही आ रही है। आटा चावल दाल की किल्लत अब नही होगी। दूसरे राज्यो से जरूरी सामानों की गाड़ियों को अब नहीं रोका जाएगा।वहीं उन्होंने कहा कि लोगो को सामान उपलब्ध कराने के लिए विभाग अगले 2 दिनों में बड़ी सेवा शुरु करने जा रही है। राशन की दुकानों में अब 500 रुपये के विशेष पैक तैयार किये जायेंगे।