Breaking News

भीषण अग्निकांड से मचा कोहराम, 57 घर जले

दरभंगा : बिरौल अनुमंडल के अंतर्गत किरतपुर अंचल के झगरूआ गांव के राइन टोला में आज दिन में हुए भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर जलकर स्वाहा हो गये।

वहीं एक बच्चे की झुलस कर मरने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य कार्य में जुटे हुए हैं। सूचना के अनुसार आज दोपहर 1 झोपड़ी से आग की लपट उठी। जो देखते ही देखते पूरे राईन टोला को अपनी चपेट में ले लिया। 57 घर जलने की खबर है। सूचना के अनुसार अग्किांड में 20 लाख से अधिक की परी संपत्ति की क्षति हुई है। एक परिवार में शादी का आयोजन था, लेकिन उसका भी घर जल गया। जिसमें जेवरात और कपड़े भी जल गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अग्निकांड में दर्जनों मुर्गियां एवं बकड़ियां भी जली है। जिला मुख्यालय से लगभग 50 कि.मी दूरी पर अवस्थित इस गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं देर शाम जिलाधिकारी भी चल रहे राहत कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक दिया है। वहीं कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। वहीं पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन सीज, खाद्यान का वितरण शुरू कर दिया गया है। मौके पर कैम्प कर रहे जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत कैम्प में ही 9800 रूपये प्रति परिवार वितरण का आदेश दिया है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos