Breaking News

भीषण अग्निकांड से मचा कोहराम, 57 घर जले

दरभंगा : बिरौल अनुमंडल के अंतर्गत किरतपुर अंचल के झगरूआ गांव के राइन टोला में आज दिन में हुए भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर जलकर स्वाहा हो गये।

वहीं एक बच्चे की झुलस कर मरने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य कार्य में जुटे हुए हैं। सूचना के अनुसार आज दोपहर 1 झोपड़ी से आग की लपट उठी। जो देखते ही देखते पूरे राईन टोला को अपनी चपेट में ले लिया। 57 घर जलने की खबर है। सूचना के अनुसार अग्किांड में 20 लाख से अधिक की परी संपत्ति की क्षति हुई है। एक परिवार में शादी का आयोजन था, लेकिन उसका भी घर जल गया। जिसमें जेवरात और कपड़े भी जल गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अग्निकांड में दर्जनों मुर्गियां एवं बकड़ियां भी जली है। जिला मुख्यालय से लगभग 50 कि.मी दूरी पर अवस्थित इस गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं देर शाम जिलाधिकारी भी चल रहे राहत कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक दिया है। वहीं कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। वहीं पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन सीज, खाद्यान का वितरण शुरू कर दिया गया है। मौके पर कैम्प कर रहे जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत कैम्प में ही 9800 रूपये प्रति परिवार वितरण का आदेश दिया है।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *