जालंधर (लवप्रीत):आज सुबह से ही रही बारिश के कारण अवतार नगर गली न: 7 मे स्थित एक घर रहते परिवार के लिए आफत बन कर आई। मकान के एक कमरे की बल्लियो की छत गिर गई ओर एक बुज़ुर्ग महिला घायल हो गई। वही अन्य पारिवारिक सदस्यो की जान बाल बाल बची।घायल महिला की पहचान कौशल्या देवी के रुप मे हुई है।