जालंधर (लवप्रीत):आज सुबह से ही रही बारिश के कारण अवतार नगर गली न: 7 मे स्थित एक घर रहते परिवार के लिए आफत बन कर आई। मकान के एक कमरे की बल्लियो की छत गिर गई ओर एक बुज़ुर्ग महिला घायल हो गई। वही अन्य पारिवारिक सदस्यो की जान बाल बाल बची।घायल महिला की पहचान कौशल्या देवी के रुप मे हुई है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …