चकरनगर ब्लेड युक्त तारों से नित्य प्रति जख्मी हो रहे गोवंश प्रशासन यह सब कुछ हाथ पर हाथ धरे देख रहा है नहीं कि आज तक कोई भी कार्यवाही। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी और गौसेवक जो इनकी मरहम पट्टी में लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई भी अपनी क्रिया प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
यह ब्लेड युक्त तार किसानों ने फसल के साथ में लगा रखे हैं उनसे यह गोवंश क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, काल कबलित हो रहे हैं लेकिन अभी तक इन किसानों के लगे ब्लड तारों को नहीं हटवाया गया। इससे गौ रक्षकों में और गौ सेवकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के गौसेवक कटे फटे गोवंशों की कर रहे मरहम पट्टी और इंजेक्शन आदि लगाकर उन्हें ठीक करने का प्रयास