पटना (संजय कुमार मुनचुन) : आर्थिक अपराध इकाई बिहार पुलिस को बढ़ते सायबर क्राइम ,अपराध के ऊपर नकेल कसने के लिए पटना के आर्थिक अपराध भवन में 5 दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी।
जिसमें सभी थानेदार को सायबर क्राइम से कैसे निपटा जाए इसके बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा। आम जन में कैसे जागरूकता जागृत किया जाए इसकी जिम्मेदारी बिहार पुलिस को दी गई है ।इसके लिए एक बुकलेट जारी की गई है ,सायबर सेनानी ग्रुप भी बनाया है जिसमे सभी थानाध्यक्ष,CDPO थानेदार जिसमे योजना है कि 150 लोगो को डायरेक्ट जोड़ना है सभी थानाध्यक्ष को 200 लोगो को अपने ग्रुप में जोड़ना है।
नए नए प्रयोग और इनिसिएटिव पर काम करना है।कल ही हरियाणा सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक की तरफ से अवार्ड फंक्शन में बिहार पुलिस को भी सम्मानित किया गया।