Breaking News

बिहार :: मुंगेर में पोलिटेक्निक कॉलेज के नवनिर्मित भवन का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना/मुंगेर (संजय कुमार मुनचुन) : ” पढ़ेगा बिहार तो आगे बढ़ेगा बिहार, समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है । ” उपरोक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। वे राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के प्रांगण में आयोजित आमसभा में बोल रहे थे । 

आम सभा से पूर्व  उन्होंने 44 करोड़ की लागत से बने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन , 56 करोड़ 48 लाख का बरियारपुर रेल ओवर ब्रिज एवं 12 करोड़ का टेटिया बंबर प्रखंड कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि जो पढ़ने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे उन्हें रुपए भी लौट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को पढ़ाएं और इस योजना का लाभ लें। राष्ट्रीय जनता दल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वे मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए कृषि विभाग से 7.5 एकड़ जमीन मुहैया करा दिया है। अब लोग एम्स और मेडिकल कॉलेज की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन से पूछिए कि उन्होंने अपने शासनकाल में कितना मेडिकल कॉलेज खुलवाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंगेर के लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुंगेर ऐतिहासिक भूमि है ज्ञान की भूमि है , प्रेम का , शांति का, सद्भावना की भूमि है । किसी के बहकावे में नहीं आए प्रेम और मिल्लत से रहे । उन्होंने कहा कि वे न्याय के साथ विकास के में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा इको टूरिज्म के लिए भीम बांध बेहतर जगह है।

 भीम बांध जाने के लिए 9 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए वन विभाग से भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है और सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए प्रदान कर दी गई है । उन्होंने बिहार में शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के लिए कानून बनाने की बातें भी कहीं।  टेटिया बंबर प्रखंड कार्यालय की सुंदरता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण भी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय है।

बिहार सरकार की ओर से बेगूसराय में और केंद्र सरकार की ओर से जमुई में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और भागलपुर में मेडिकल कॉलेज पहले से है। इस परिस्थिति में मुंगेर के लोगों को मेडिकल कॉलेज बहुत ज्यादा दूर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *