Breaking News

नल जल योजना में धांधली और वार्ड सदस्य की मनमानी को लेकर डीडीसी व जिप अध्यक्ष को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

देखें वीडियो भी

मुंगेर/पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट : बिहार के मुंगेर में जमालपुर प्रखंड के परहम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य रुपेश दास पर हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन में मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला परिषद अध्यक्ष एवं डीडीसी से जांच की गुहार लगाई है.

इस बाबत ग्रामीण कन्हैया दास, फूल चंद्र दास, निराला दास, हेमंत दास, वासुदेव चौधरी नकुल दास एवं विकास दास आदि ने जिप अध्यक्ष एवं डीडीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वार्ड सदस्य प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं प्रकरण के अनुसार 90 मीटर बोरिंग की जानी थी वार्ड सदस्य द्वारा मात्र 36 मीटर ही बोरिंग कराई गई है.

इसके अलावा पानी के पाइप 3 फीट गहराई में डाला जाना था जिसे एक से डेढ़ फीट ही गहराई में डाला गया है. इसके अलावा जल मीनार निर्माण में ही निम्न गुणवत्ता के लोहे का प्रयोग किया गया है साथ ही पाइप बिछाने के लिए पीसीसी सड़क को काटा गया पर इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है हल्की बारिश होने पर भी लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.