डेस्क : समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत आँगनवाड़ी क ेन्द्रों में स ेविका/सहायिका क े चयन
में अनियमितता एवं धाधली बरते जान े क े चलते बह ेड़ी परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका मनोरमा कुमारी
को जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा चयन मुक्त करन े का आद ेश जारी कर दिया है।
वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बह ेड़ी कुमारी अर्चना के विरूद्ध प्रपत्र-क में आरोप पत्र
गठित कर अनुशासनिक कार र्वाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित करने का निद ेश दिया गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
गौरतलब है कि बह ेड़ी परियोजना में विभिन्न आँगनवाड़ी क ेन्द्रों में स ेविका/सहायिका के चयन म ें
घोर अनियमितता बरत े जान े की शिकायत े प्राप्त हुई थी। बह ेड़ी परियोजना क े सी.डी.पी.ओ. एव ं महिला
पर्यवेक्षिका क े विरूद्ध माननीय स्थानीय विधायक एव ं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी शिकायते की गई
थी। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त, दरभंगा डॉ. कारी प्रसाद महतो एवं जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस) श्रीमति अलका आम्रपाली को मामले की विस्त ृत जाँच कर
प्रतिवेदन द ेने का निद ेश दिया गया था। जाँच पदाधिकारी के प्रतिवेदन में आरोपों की पुष्टि की गई है।
जाँच पदाधिकारी क े प्रतिवेदन के आलोक में महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी
क े विरूद्ध कार र्वाई की गई है।