Breaking News

जाम से निजात के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान, आक्रोशित अतिक्रमणकारियों से हिंसक झड़प

दरभंगा ( बहेङी ) । बाजार मे आए दिन जाम की समस्या को लेकर यात्री परेशान रहते है इस समस्या को लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व मे बहेङी बाजार स्थित ठेला एव सब्जी वालो सूचना देते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया । अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने कहा कि अतिक्रमण हटाते समय सरकारी जमीन मे पङने वाले सभी दुकानदार को सूचना दी गई थी कि अतिक्रमण मुक्त कर दे अन्यथा जेसीबी से हटा दिया जाएगा ।

इसको लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ वाहन लेकर अतिक्रमण मुक्त करा रहे थे उसी विच कुछ व्यक्तियो को कहना है मुझे कोइ सूचना नही दी गई थी लेकिन मेरा घर सरकारी जमीन मे नही है उसके बाद भी मेरा घर हटा दिया गया है इसी क्रम मे कुछ भीङ ने जेसीबी एव प्रशासन पर रोङे वाजी शुरू कर बहेङी – सिंधिया मुख्य सङक को जाम कर टायर जला दी ।

रोङे वाजी से जेसीबी चालक समेत एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गए । सभी का इलाज स्थानीय पीएससी बहेङी मे भर्ती कराया गया जहा जेसीबी चालक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । बहेङी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपनी सूझ बूझ से स्थिति को नियंत्रित मे लेकर लोगो को समझा बुझाकर कर शांत किया ।

देखें वीडियो…

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos