दरभंगा ( बहेङी ) । बाजार मे आए दिन जाम की समस्या को लेकर यात्री परेशान रहते है इस समस्या को लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व मे बहेङी बाजार स्थित ठेला एव सब्जी वालो सूचना देते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया । अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने कहा कि अतिक्रमण हटाते समय सरकारी जमीन मे पङने वाले सभी दुकानदार को सूचना दी गई थी कि अतिक्रमण मुक्त कर दे अन्यथा जेसीबी से हटा दिया जाएगा ।
इसको लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ वाहन लेकर अतिक्रमण मुक्त करा रहे थे उसी विच कुछ व्यक्तियो को कहना है मुझे कोइ सूचना नही दी गई थी लेकिन मेरा घर सरकारी जमीन मे नही है उसके बाद भी मेरा घर हटा दिया गया है इसी क्रम मे कुछ भीङ ने जेसीबी एव प्रशासन पर रोङे वाजी शुरू कर बहेङी – सिंधिया मुख्य सङक को जाम कर टायर जला दी ।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
रोङे वाजी से जेसीबी चालक समेत एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गए । सभी का इलाज स्थानीय पीएससी बहेङी मे भर्ती कराया गया जहा जेसीबी चालक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । बहेङी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपनी सूझ बूझ से स्थिति को नियंत्रित मे लेकर लोगो को समझा बुझाकर कर शांत किया ।
देखें वीडियो…