Breaking News

जाम से निजात के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान, आक्रोशित अतिक्रमणकारियों से हिंसक झड़प

दरभंगा ( बहेङी ) । बाजार मे आए दिन जाम की समस्या को लेकर यात्री परेशान रहते है इस समस्या को लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व मे बहेङी बाजार स्थित ठेला एव सब्जी वालो सूचना देते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया । अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण ने कहा कि अतिक्रमण हटाते समय सरकारी जमीन मे पङने वाले सभी दुकानदार को सूचना दी गई थी कि अतिक्रमण मुक्त कर दे अन्यथा जेसीबी से हटा दिया जाएगा ।

इसको लेकर अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण एव थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपने दल बल के साथ वाहन लेकर अतिक्रमण मुक्त करा रहे थे उसी विच कुछ व्यक्तियो को कहना है मुझे कोइ सूचना नही दी गई थी लेकिन मेरा घर सरकारी जमीन मे नही है उसके बाद भी मेरा घर हटा दिया गया है इसी क्रम मे कुछ भीङ ने जेसीबी एव प्रशासन पर रोङे वाजी शुरू कर बहेङी – सिंधिया मुख्य सङक को जाम कर टायर जला दी ।

रोङे वाजी से जेसीबी चालक समेत एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गए । सभी का इलाज स्थानीय पीएससी बहेङी मे भर्ती कराया गया जहा जेसीबी चालक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । बहेङी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अपनी सूझ बूझ से स्थिति को नियंत्रित मे लेकर लोगो को समझा बुझाकर कर शांत किया ।

देखें वीडियो…

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *