
चकरनगर/इटावा। सिविल लाइन पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने टेलिकॉम उपकरणों की लूट करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का किया खुलासा। इटावा और आगरा से लूटे गए लगभग 3 करोड़ के उपकरण बरामद। देश मे पहली बार इस तरह के लुटेरो का गिरोह लगा पुलिस के हाथ। 5 /6 दिसम्बर की रात को इटावा के जिओ सर्वर में हुई थी लूट। इटावा से लूटे गए उपकरण बरामद किए गए। पिछले 5 साल में 50 करोड़ से अधिक के उपकरण लूट कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच चुका है ये गिरोह। 10 लोगो को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों में वोडाफोन में काम करने वाला बड़ा अधिकारी शामिल।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
वोडाफोन में काम करने वाला अधिकारी लुटेरो को सीक्रिट उपकरणों की लोकेशन की जानकारी देता था जिसमे बाद लुटेरे घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए लुटेरो में कोरियर कंपनी का संचालक भी शामिल जो लूट के उपकरणों को विदेशी एजेंटो को भेजने का काम करता था। पिछले एक साल में 10 करोड़ से ज्यादा रकम विदेशो से गिरोह के सदस्यों खातों में आ चुकी है। कई देशों की यात्रा कर चुके है ये हाईटेक लूटेरे। गिरोह में कई देशी विदेशी बड़े लोग शामिल।