चकरनगर/इटावा। सिविल लाइन पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने टेलिकॉम उपकरणों की लूट करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का किया खुलासा। इटावा और आगरा से लूटे गए लगभग 3 करोड़ के उपकरण बरामद। देश मे पहली बार इस तरह के लुटेरो का गिरोह लगा पुलिस के हाथ। 5 /6 दिसम्बर की रात को इटावा के जिओ सर्वर में हुई थी लूट। इटावा से लूटे गए उपकरण बरामद किए गए। पिछले 5 साल में 50 करोड़ से अधिक के उपकरण लूट कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच चुका है ये गिरोह। 10 लोगो को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों में वोडाफोन में काम करने वाला बड़ा अधिकारी शामिल।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
वोडाफोन में काम करने वाला अधिकारी लुटेरो को सीक्रिट उपकरणों की लोकेशन की जानकारी देता था जिसमे बाद लुटेरे घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए लुटेरो में कोरियर कंपनी का संचालक भी शामिल जो लूट के उपकरणों को विदेशी एजेंटो को भेजने का काम करता था। पिछले एक साल में 10 करोड़ से ज्यादा रकम विदेशो से गिरोह के सदस्यों खातों में आ चुकी है। कई देशों की यात्रा कर चुके है ये हाईटेक लूटेरे। गिरोह में कई देशी विदेशी बड़े लोग शामिल।