Breaking News

भारतरत्न अटलजी के पुण्यतिथि पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन

डेस्क : भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारतरत्न अटलजी को मिथिला और मैथिली के प्रति विशेष लगाव था। उन्होंने कहा कि विखंडित मिथिला को एकसूत्र में बांधने के लिए उन्होंने कोशी नदी पर महासेतु निर्माण और मैथिली को संविधान के अष्टम सूची में शामिल कर मिथिला के प्रति लगाव को उन्होंने साबित किया।

इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी ने अटलजी को मिथिला का पैरोकार बताया। उन्होंने कहा कि मिथिला और मैथिली के विकास के लिए उनके समक्ष जो भी मामले आये उसका वे निदान करते थे। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कोशी महासेतु का नामाकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने सहित सात सूत्री प्रस्ताव रखा।

कार्यक्रम में प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. विद्याधर मिश्र, डॉ. उपेन्द्र झा वैदिक, कमलाकांत झा, डॉ. हरिनारायण सिंह, जगदीश साह, प्रो. टुनटुन झा आदि ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. सुरेन्द्र मोहन झा ने की। इस अवसर पर विनोद कुमार झा, हेमन्त कुमार झा, चन्द्रशेखर झा बुढ़ाभाई, गणेशकांत झा, दीपक कुमार झा, रामसुभग चौधरी आदि उपस्थित थे।

वहीं दरभंगा टावर पर अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, लक्ष्मण कांस्यकार, दिलीप पासवान, प्रमोद शरण साहु, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, लक्ष्मीनारायण साह, विकास चौधरी, मीना झा, संगीता साहु, भरत सहनी, वेदब्यास, राज कुमार सहनी, कुमोद राय, रंजीत झा, रतन साह, विशाल महासेठ, अंकुर गुप्ता, सुनील राय, निशांत चौधरी, पिन्टु गुप्ता, संतोष महतो आदि उपस्थित थे। वहीं डॉ. लोहिया चौक पर भाजपा की ओर से वाजपेयी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जगदीश साह, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मुरारी मोहन झा, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुजित मल्लिक, गणेश महथा, कमलेश झा, मुकुन्द चौधरी, संतोष पासवान, विवेकानन्द पासवान, हेमन्त झा, विकास चौधरी, ज्योति कृष्ण झा लवली, कामेश्वर झा, प्रेम कुमार मिश्र, संतोष पोद्दार, आशुतोष झा, ओम प्रकाश सिंह, संजय महतो, पंकज झा, अंकुर गुप्ता, श्रवण महतो, धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे।

वहीं बिरौल के अरगा उसरी पंचायत के पूर्व मुखिया गंगा देवी के गौरा गांव स्थित आवासीय परिसर में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की ओर से अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, नरेश मंडल, शिलमंत राय, रामनरेश राय, अजीत कुमार, सुभाष चन्द्र शर्मा, चन्द्रेश चन्द्र राय, राम नारायण दास, कुश दास, बैद्यनाथ मिश्र, अजय कुमार मिश्र, इन्द्रदेव झा, मनोज मिश्र, बिट्टु सदा, राजेश मिश्र, सरोज मिश्र, गोविन्द मिश्र, प्रवीण मिश्र, प्रकाश झा, राकेश कुमार राय, बैद्यनाथ यादव, चन्दन चौधरी आदि उपस्थित थे।

Check Also

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

Trending Videos