बेनीपुर/दरभंगा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से चलकर न्याय आपके दरवाजे तक आया लोगों को न्याय दिलाने एवं लोगों की पहुंच न्याय तक आसान कैसे हो यह बताने उक्त बातें चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश रामनिवास प्रसाद ने स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा। उन्होंने विस्तार से प्राधिकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को बताया तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार व निःसंतान दंपति द्वारा बच्चों को गोद लेने के कानून पर भी चर्चा की। लोक अदालत में एसडीजेएम बेनीपुर फिरोज अकरम ने अपने न्यायालय के एक आपराधिक वाद का निष्पादन सुलह समझौता के आधार पर स्वयं पक्षकारों के साथ उपस्थित होकर कराया। एसडीजेएम ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को खास रुचि लेकर सुलह योग्य वादों का निष्पादन करना चाहिए इसके कई फायदे हैं। शिविर में बेनीपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर एवं किरतपुर के अंचल कार्यालय से प्राप्त 406 विभिन्न मामलों का निष्पादन किया गया। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए लोक अदालत के प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात कही। मौके पर उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता सदस्य अरुण कुमार उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य जितेन्द्र कुमार पाठक, पैनल अधिवक्ता सेवती कुमार प्रसाद, राममोहन झा, गजनफर अली खान, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पीएलवी अर्चना झा, पुण्यानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Check Also
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।
दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …
बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …