Breaking News

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया के लिए हो जाने से क्षेत्रीय संबंधित जनता में छाई मायूसी।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार चकरनगर सर्कल के थाना भारेह में तैनात मोहम्मद शकील जिनका अचानक स्थानांतरण दस्ती थाने को प्राप्त हुई जिसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को प्राप्त हुई तो काफी लोगों में उदासी और मायूसी छा गई, क्योंकि यह खबर क्षेत्रीय जनता के लिए बुरी थी।

मोहम्मद शकील यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एसपी ग्रामीण  सत्यपाल सिंह और पुलिस उपाधीक्षक चकरनगर के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष प्रीति सेंगर के साथ अपराधियों पर नकेल कसने में काफी महारत हासिल की थी। रातों दिन जनता की सेवा तहेदिल से करना और इसके साथ-साथ धार्मिक कार्यों में विशेष रूचि थी उनके अभाव में धार्मिकता झलकती थी।

जब संबंधित लोगों को पता चला कि मोहम्मद शकील का अचानक ट्रांसफर थाना चौबिया के लिए कर दिया गया है तो तमाम जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में मायूसी और उदासी छा गई। बीते दिवस क्षेत्रीय जनता और उनके सहयोगी स्टाफ ने थाना परिसर भरेह में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें लोगों ने मोहम्मद शकील को विदाई दी यह कहते हुए क़ि मोहम्मद कामिल और मोहम्मद शकील ने थाने पर आकर जो सराहनीय कार्य किए हैं उसके लिए जनता सदा याद करती रहेगी।

मोहम्मद शकील ने लोगों के प्यार और स्नेह का जिक्र करते हुए धन्यवाद दिया और सहयोग के लिए आभार जताया और उन्होंने कहा कि यह तो हमारी ड्यूटी है हमारे वरिष्ठ अधिकारी जहां पर लगाएंगे वहां पर हम सेवा कर्तव्य निष्ठा के साथ करते रहेंगे इस मौके पर तमाम लोगों ने गले लगा कर विदाई दी।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

Trending Videos