Breaking News

लॉकडाउन में किसान औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर : अखिलेश

सरकारी क्रय केंद्र न खुलने से किसान परेशान

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लॉकडाउन में किसानों के फसल की समय से कटाई नहीं हो पा रही है। फसल काट भी ले तो बेचे कहां? सरकारी क्रय केंद्र खुले नहीं है। आने-जाने के रास्ते बंद हैं। किसान औने पौने दाम पर आढ़तियों और बिचैलियों को फसल बेचने पर मजबूर हैं।

अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि राज्य की मंडियों में किसान गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। दर्जनों मंडियों में एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं लेकर पहुंचे किसान धक्के खा रहे हैं। सरकारी लापरवाही से किसानों के सामने घोर संकट खड़ा हो गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति से तीन सालों में सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हालत यह है कि किसानों को घोषित समर्थन मूल्य भी मिलने की स्थिति में नहीं है। किसानों की अतिवृष्टि के कारण जो फसल नष्ट हो गई उसका भी पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि राज्य सरकार किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति के लिए अलग से मुआवजा दे। गन्ना किसानों का पूरा बकाया तत्काल भुगतान कराएं। किसानों की फसल खरीद के लिए तुरन्त क्रय केंद्र खोले और वहां तक जाने के लिए किसान को सुविधाएं दें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos