सरकारी क्रय केंद्र न खुलने से किसान परेशान
राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लॉकडाउन में किसानों के फसल की समय से कटाई नहीं हो पा रही है। फसल काट भी ले तो बेचे कहां? सरकारी क्रय केंद्र खुले नहीं है। आने-जाने के रास्ते बंद हैं। किसान औने पौने दाम पर आढ़तियों और बिचैलियों को फसल बेचने पर मजबूर हैं।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि राज्य की मंडियों में किसान गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। दर्जनों मंडियों में एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं लेकर पहुंचे किसान धक्के खा रहे हैं। सरकारी लापरवाही से किसानों के सामने घोर संकट खड़ा हो गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति से तीन सालों में सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हालत यह है कि किसानों को घोषित समर्थन मूल्य भी मिलने की स्थिति में नहीं है। किसानों की अतिवृष्टि के कारण जो फसल नष्ट हो गई उसका भी पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि राज्य सरकार किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति के लिए अलग से मुआवजा दे। गन्ना किसानों का पूरा बकाया तत्काल भुगतान कराएं। किसानों की फसल खरीद के लिए तुरन्त क्रय केंद्र खोले और वहां तक जाने के लिए किसान को सुविधाएं दें।