मोहनलालगंज/लखनऊ । शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के सैकड़ो किसानों ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में व गुट के तेजतर्रार किसान नेता रमेश प्रजापति की अगुवाई में किसानों ने बनिया बाबा समाधि स्थल करौली में बैठक कर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य सहित 11 फरवरी को होने वाली किसानों की पंचायत को लेकर चर्चा व समीक्षा की ।
और किसानों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में यूनियन के नेताओ ने जानकारी दी और उनका लाभ किस प्रकार से मिलेगा ये भी बताया । वही सभी किसानों के समक्ष कुरौली गांव का ग्राम अध्यक्ष कैलाश रावत को मनोनयन पत्र देकर चुना गया व संगठन का विस्तार करने की बात कही गयी ।
वही बैठक में भाकियू भानु गुट के अन्य दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व किसान नेता सहित कुरौली गांव की दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल रहे । अन्य लोगो को भी विभिन्न पदों पर मनोनयन पत्र देकर उन्हे सुशोभित कर संगठन के हित में पूरी निष्ठा व लगन के साथ काम करने की अपील संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व किसानों ने की ।
और अंत मे किसानों ने एक दूसरे को बधाई देकर व जलपान कर बैठक का समापन भाकियू भानु जिंदाबाद , जय जवान , जय किसान , के सम्बोधन के साथ बैठक का समापन कर दिया ।