दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने स्टार लगाकर बधाई दी।


प्रोन्नति प्राप्त करने वाले अजीत कुमार सहायक अवर निरीक्षक को उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बधाई दिया। थानाध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि आपके मेहनत से काम करने का प्रतिफल यह प्रोन्नति है। प्रोन्नति के साथ ही आपकी जिम्मेवारी बढ़ गई। सर्विस में अभी और प्रोन्नति होगी। इसके लिए आप लोग और मेहनत करें।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मौके पर एसआई नीरज कुमार, भोला प्रसाद, अनिल कुमार, पीटीसी मो कौसर, रामपदारथ कुमार एवं सरोज सुमन, चालक मो इरफान उपस्थित थे।
