Breaking News

कोविड महामारी में लापरवाही बरतने को लेकर कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा : राज्य के बाहर से आये हुए प्रवासी कामगारों के लिये बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में प्रतिनियुक्त किये गये एक बी.सी. द्वारा सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने हेतु उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बी.सी. का नाम मनीष कुमार हैं और ये विकास परियोजना कार्यालय, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में पदस्थापित थे।

फाइल फोटो


जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम. द्वारा बी.डी.ओ., कुशेश्वरस्थान पूर्वी को उक्त बी.सी. के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी भी दर्ज़ कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा हैं कि कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिये जिला में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। कहा कि यह आपदा का समय हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मी को सर्वश्रेष्ठ योगदान करनी हैं। इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घातक सिद्ध हो सकती हैं। कहा कि कोविड आपदा के समय किसी के भी लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं। इसलिए कठोर कार्रवाई अपरिहार्य हो गया हैं।

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

Trending Videos