दरभंगा : राज्य के बाहर से आये हुए प्रवासी कामगारों के लिये बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में प्रतिनियुक्त किये गये एक बी.सी. द्वारा सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने हेतु उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बी.सी. का नाम मनीष कुमार हैं और ये विकास परियोजना कार्यालय, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में पदस्थापित थे।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम. द्वारा बी.डी.ओ., कुशेश्वरस्थान पूर्वी को उक्त बी.सी. के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी भी दर्ज़ कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा हैं कि कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिये जिला में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। कहा कि यह आपदा का समय हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मी को सर्वश्रेष्ठ योगदान करनी हैं। इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घातक सिद्ध हो सकती हैं। कहा कि कोविड आपदा के समय किसी के भी लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं। इसलिए कठोर कार्रवाई अपरिहार्य हो गया हैं।