Breaking News

बिहार में बाढ़ :: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन बाधित, कई ट्रेनें रद्द

डेस्क : उत्तर बिहार में बाढ़ के खतरे के कारण पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें रद्द रहीं। इसके अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। रेल प्रशासन और रेलवे अभियंता पानी के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं। अगर जलस्तर में कमी नहीं आई तो ये ट्रेनें कुछ दिन और रद्द रहेंगी।

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 16 के निकट बाढ़ का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेन  

  • 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-चलाई गई।
  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलाई जाएगी।
  • अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा चलाई जाएगी।
  • जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलाई जा रही है।

रद्द की गई ट्रेनों में समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 25910 लिंक एक्सप्रेस, जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस, जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर, पटना-जयनगर पैसेंजर और रक्सौल-सीतामढ़ी पैसेंजर शामिल

सुरक्षित रेल परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है तथा कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। सीपीआरओ ने किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए रेल यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की जानकारी हासिल कर लेने की अपील की है।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …