Breaking News

फायरफ्लाई फैशन :: “फ्लटर इन स्टाइल ” से सराबोर हुए लोग

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : ज्ञान भवन में फायरफ्लाई एग्जीबिशन के आखिरी दिन पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर एन विजय लक्ष्मी अपने पति वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्था पहुंची ।उन्होंने अपने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना में फायर फ्लाई की बेहतरीन सफलता मुझे यहां आने पर मजबूर किया।

दुबई से दिल्ली तक के डिजाइनरों के कपड़े पटना वासियों को खूब पसंद आ रहे हैं सभी वर्गों के पसंद के अनुसार रेंज उपलब्ध है। पटना के बदलते मिजाज ने लोगों की जीवनशैली स्टाइल को भी खूब प्रभावित किया है ऐसे में इस तरह के आयोजन से लोगों के देश और दुनिया के डिजाइनर को देखने और समझने का मौका मिलता है। आज आखिरी दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ जमकर खरीदारी करने पहुंचे बच्चों की धमाचौकड़ी और हरी लाल के फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन की खुशबू लोगों का आकर्षित कर रहे थे।

फैशन और जीवनशैली से जुड़े इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण मैं अंजु मोदी, स्वाति विजयवर्गीय श्रुति संचेती, सौगत पाल, अनारा ,कड़िया कांसेप्ट ,अमित निधि ,मेघा संगर के भी ड्रेसेस की डिमांड रही, आयोजक प्रीति अग्रवाल ने बताया की हमारा प्रयास है कि हम पटना के सभी आयवर्गों का ख्याल रखते हुए डिजाइनरों को बुलाते हैं ।

हमारा पंचलाइन “फ्लटर इन स्टाइल ” इसी बात का संकेत है। एग्जीबिशन में रिफ्रेश होने के लिए फूड कोर्ट के अलावा बच्चों के लिए फन जोन भी लोगों को खूब आकर्षित किया।एग्जिबिशन की सफलता में देश के प्रमुख 40 डिजाइनरों का अहम रोल रहा

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

BPSC TRE 3.0 :: शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक को लेकर लिया बड़ा फैसला

डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया …