Breaking News

पूर्व पार्षद नफीसुल हक ‘रिंकू’ ने आई.कॉम. बिहार टॉपर कौशर फातमा को किया सम्मानित

दरभंगा : शहर के वार्ड संख्या 30 की रहने वाली कौशर फातमा को इंटर की परीक्षा के कॉमर्स विषय में पूरे बिहार मे टॉप आने पर वार्ड 30 के पूर्व पार्षद एवं दरभंगा जिला शांति समिति सदस्य नफीसुल हक रिंकू ने कौशर फातमा को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

मोहल्ला शेर मोहम्मद वार्ड संख्या 30 के रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार रेयाज अहमद व अजमत जवी की बेटी कौशर फातिमा ने जो क़िलाघाट स्थित सी एम कॉलेज, दरभंगा की छात्रा हैं ने इस बार की इंटर की परीक्षा में कॉमर्स विषय से पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बिहार इंटर कॉमर्स टॉपर को मोमेंटो देते पूर्व पार्षद नफीसुल हक ‘रिंकु’

कौशर फातमा ने शानदार अंक लाकर एक नई पहचान पाई है। उसकी इच्छा है आगे चलकर वह चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनना चाहती है कौसर फातमा ने बताया की चुकी शुरू से ही मेरी लगाब अकाउंट्स विषय को लेकर रही है।

इस अवसर पर श्री हक ने कहा कि कौशर फातमा ने आज अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि हमारे वार्ड , जिला व प्रदेश का भी नाम रौशन किया है हम इसे व इनके परिवार को मुबारकबाद देते हैं। इस अवसर पर गुरुवार को कौशर फातमा के आवास पर पहुंचकर मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos