राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उपभोक्ताओं को बिजली की गलत रीडिंग देने वाली एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को हिदायत दी है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।
मध्यांचल मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए अभी से निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। खासकर राजधानी लखनऊ में विद्युत वितरण की सभी खामियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। ताकि जब राज्य में गर्मी पड़े तो बिजली के कारण किसी भी उपभोक्ता को दिक्कत ना हो।उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीओ कार्यालयों में बिल सुधार की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जाए।अधिकारी अपने कार्यालयों में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समीक्षा करें और समय से समाधान कराएं। तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा देते हुए अधिक लोगों तक पहुंच बढ़ाएं जिससे समस्याओं के लिए उपभोक्ताओं को चक्कर ना लगाना पड़े।