Breaking News

बिना मॉस्क पहने बाहर निकलना दंडनीय अपराध – प्रधान सचिव संजय कुमार

दरभंगा : कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी लोगों को मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मॉस्क पहने लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है. इसके तहत फल बेचने वाला, शब्जी विक्रेता, सफाई कर्मी, किराना दूकानदार, सुधा डेयरी, दवा के दूकानदार व कर्मी सहित उन सभी लोगों को इसका अनुपालन करना है जो खरीदारी करने के लिए इन दुकानों पर जाते हैं. अनुपालन नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति को दंडित किया जायेगा.

बता दें कि आम जन एन- 95 मॉस्क के अलावा घर के बने हुये मॉस्क या जीविका समूहों के द्वारा तैयार की गई मास्क का प्रयोग कर सकते हें. विभाग का कहना है कि एन- 95 मास्क चिकित्सा से जुड़े कर्मियों के लिये आवश्यक है. अन्य कर्मी व लोगों को थ्री प्लाई मास्क या कपड़ा से बना हुआ डबल लेयर मास्क उपयुक्त है. कपड़ा का मास्क को साफ कर बार- बार प्रयोग में लाया जा सकता है. मालूम हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक आदमी से दूसरे में फैलता है. दिनानुदिन कोरोना वायरस संक्रमण के पोजिटिव केस में इजाफा हो रहा है. इस परिदृश्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति अनजाने में दूसरे को संक्रमित कर सकता हे. साथ ही सामान्य व्यक्ति भी इस संक्रमण का शिकार हो सकता है. इसके मद्देनजर सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया हे. ताकि कोराना वायरस संक्रमण को यथासंभव कम किया जा सके.

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उठाया कदम

बिहार व अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है रोजाना पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने ये सुरक्षात्मक कदम उठाया है। संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों को इसका अनुपालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।

विभाग के अनुसार मास्क पहन कर बाहर निकलने से संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सकता है। इसीलिए सभी लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। मास्क के प्रयोग से संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सकता है.

लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर संक्रमण को कर सकते कम

मास्क पहने के अलावा लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए. सोशल डिस्टनसिंग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. लोगो को आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकलना चाहिए. इसके अलावा घर के किसी भी सदस्य का बाहर से घर आने पर सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को घर प्रवेश नहीं करना चाहिए इसके पूर्व स्नान कर लेवे. स्नान नहीं करने की स्थिति में हाथ को सैनिटाइजर व साबुन से धोना अनिवार्य है साथ ही उस व्यक्ति को पहने हुए कपड़े को भी बाहर छोड़ देना चाहिए. पूरे शरीर को साफ करने के बाद ही घर में प्रवेश करना चाहिये. इसका अनुपालन कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को बहुत हद तक कम कर सकते हैं.

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos