Breaking News

यूपी को स्वच्छ व सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत किया है। और राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वाेत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2020 को परम्परागत सादगी एवं हर्षाेल्लास से मनाने की अपील कीराज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह एतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव व आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बधाई देते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक राष्ट्रभाव की विजय स्मृति है। राष्ट्र उत्सव के इस अवसर पर हमें आपसी सौहार्द के साथ ही देश की अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिये। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सबको भ्रष्टाचार, जातिवाद, आतंकवाद व साम्प्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करना होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को जीवित रखने के लिए संघर्ष करने की, आवश्यकता है। उन्होंने सभी से समाजवादी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में योगदान की अपील की। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बैनर्जी ने भी जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

किसानों को यूरिया की कमी न होने पाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों के लिए यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से निपटने और बाढ़ग्रस्त इलाकों में बचाव के उपायों की समीक्षा करते हुए दिए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी। रबी का रकबा बढ़ने और अच्छी बरसात होने की वजह से इस बार प्रदेश के किसानों के बीच धान की फसलों के लिए यूरिया की ज्यादा मांग है। लाकडाउन की वजह से आवंटन के मुकाबले यूरिया की आपूर्ति कम हुई है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *