Breaking News

पीस पार्टी नेता अय्यूब ने योगी के खिलाफ फिर उगला जहर।

यु0पी0 (ब्यूरो): योगी आदित्‍यनाथ को आतंकवादी कहने वाले पीस पार्टी अध्‍यक्ष मो. अय्यूब ने आज फिर मनुवादी-आतंकवादी करार दिया है। योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कहने वाले पीस पार्टी अध्यक्ष मो. अय्यूब ने योगी आदित्यनाथ को मनुवादी-आतंकवादी करार दिया है उल्लेखनीय है कि गत दिवस योगी को आतंकवादी कहकर अय्यूब ने जो बखेड़ा खड़ा किया उसके जवाब में योगी के आइएसआइ से संबंधों के आरोप भी लगाए अय्यूब के आइएसआइ सरगना मिर्जा दिलशाद बेग के साथ संबंध की बात भी कही थी। पीस पार्टी ने अय्यूब ने अपनी बात कहने के लिए आज गोरखपुर के बड़हलगंज में पत्रकार वार्ता की और योगी आदित्यनाथ को मनुवादी आतंकवादी बताया। उन्होंने योगी को बाहरी बताते हुए डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती दी और कहा कि हिम्मत हो तो योगी मंदिर का चोला छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे। उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। कहा कि योगी कलियुग के शकुनी है जो पिछड़े और वंचित समाज को स्वीकार नहीं कर सकते।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos