गोरखपुर (यु0पी0 ब्यूरो) : गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पाण्डेय ग्राम सभा के उतरापार गांव में अचानक तेंदुआ निकल पड़ा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। तेंदुआ निकलने की सूचना पर वन बिभाग की टीम के साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तेंदुआ को पकड़ा नही जा सका तेंदुआ के हमले से आधा दर्जन से उपर ग्रामीण धायल हो गये जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर चल रहा है। फिलहाल तेंदुये का आंतक अभी भी जारी है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …