यु0पी0 (ब्यूरो): योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कहने वाले पीस पार्टी अध्यक्ष मो. अय्यूब ने आज फिर मनुवादी-आतंकवादी करार दिया है। योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कहने वाले पीस पार्टी अध्यक्ष मो. अय्यूब ने योगी आदित्यनाथ को मनुवादी-आतंकवादी करार दिया है उल्लेखनीय है कि गत दिवस योगी को आतंकवादी कहकर अय्यूब ने जो बखेड़ा खड़ा किया उसके जवाब में योगी के आइएसआइ से संबंधों के आरोप भी लगाए अय्यूब के आइएसआइ सरगना मिर्जा दिलशाद बेग के साथ संबंध की बात भी कही थी। पीस पार्टी ने अय्यूब ने अपनी बात कहने के लिए आज गोरखपुर के बड़हलगंज में पत्रकार वार्ता की और योगी आदित्यनाथ को मनुवादी आतंकवादी बताया। उन्होंने योगी को बाहरी बताते हुए डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती दी और कहा कि हिम्मत हो तो योगी मंदिर का चोला छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे। उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। कहा कि योगी कलियुग के शकुनी है जो पिछड़े और वंचित समाज को स्वीकार नहीं कर सकते।
Check Also
अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले
डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …
दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर
दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …
बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई
डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …