सरकारी इंडिया मार्का 2 हैंड पाइप नलो से अवैध कब्जा हटवाने में नाकाम प्रशासन
सूरज अवस्थी
मोहनलालगंज / लखनऊ । एक तरफ सरकार ग्रामीणों को पीने के लिए पानी की समस्या को दुर करने के लिए गांवो एक मात्र विकल्प इंडिया मार्का नलो को लगवा ग्रामीण जनता को पीने के लिए पानी की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से , व जलनिगम , और विकास खंड कार्यालयों में तैनात अधिकारियों के मार्फ़त और पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानो के जरिये गांवो की जिन बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत है , उसे शाशन स्तर से दूर कराने के लिए सतत प्रयासरत है ।
वही दूसरी ओर तहसील मोहन लाल गंज के अधिकांश गांवो में लगे सरकारी इंडिया मार्का नलो पर अवैध कब्जेदारी के चलते आम आदमी को पीने के लिए पानी मयस्सर नही हो पा रहा है । और ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बावजूद सरकारी इंडिया मार्का नलो से अवैध कब्जेदारी हटाने में प्रशाशन नाकाम साबित दिखाई दे रहा है , और गांवो में रहने वाले गरीब तबके के लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे है ।
ऐसा भी नही है कि गांवो में सरकारी इंडिया मार्का नल नही लगे है , कुछ नल तो सार्वजनिक स्थानों पर लगे है जहां पर कोई भी राहगीर व ग्रामीण पानी पीकर अपनी व अपने परिवारों की प्यास बुझा लेता है । वही दूसरी ओर ग्रामीणों के घरों से बाहर लगे इंडिया मार्का नलो में आस पड़ोस के रहने वाले ग्रामीण व राहगीर पीने के लिए एक एक बून्द पानी के लिए तरस रहे है , विडम्बना ये है कि जिन ग्रामीणों की जगहों में सरकारी इंडिया मार्का नल लगे है , उनमे कुछ ग्रामीणों को छोड़ कर अधिकतर ग्रामीण सरकारी इंडिया मार्का नलो में समर्सिबल तो लगवा ही चुके है , और कइयों ने तो उन सरकारी नलो को बाउड्रीवालो के अंदर कर उनमे अपना स्वामित्व स्थापित कर सरकार के मंसूबो पर पानी फेर दिया है , इतना ही नही कुछ ग्रामीणों के घरों के बाहर उनकी जगहों में लगे इंडिया मार्का सरकारी नलो में उनकी दबंगई के आगे कोई भी पड़ोसी पानी भरने की हिमाकत नही कर पा रहा है , यदि उन सरकारी नलो में ग्रामीण पीने के लिए पानी भरने पहुच जाता है तो जिनकी जगहों में नल लगा है वो ग्रामीण पानी भरने गयी बहन बेटियों व अपने ही पड़ोसियों से शिष्ट ब्यवहार नही करते बल्कि मामला अपशब्दों से लेकर नौबत मारपीट तक बन जाती है । और पीड़ित ग्रामीण उनके विरुद्ध प्रशाशनिक अधिकारियों के सामने मौखिक व लिखित शिकायत कर न्याय की आस में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है ।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
- बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
लेकिन अब तक उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों से महज कोरे आस्वाशन के शिवा आज तक कुछ न मिल सका । वही दूसरी ओर सरकारी इंडिया मार्का नलो से अवैध कब्जेदारी हटवाना दो दूर की बात बल्कि अवैध सरकारी इंडिया मार्का नलो पर अवैध कब्जा किये कब्जेदारों को चिन्हित कर एक नोटिस तक नही भेजी गयी । जिससे सरकारी इंडिया मार्का नलो पर अवैध कब्जेदारी किये दबंगो के हौसले बुलंद है । और वही दूसरी ओर सरकारी इंडिया मार्का नलो पर अवैध कब्जेदारी के विरुद्ध शिकायत करने वाले ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महज पीड़ित ग्रामीणों को अब तक आस्वाशन कि घुट्टी ही मिल सकी है , और उनकी उदासीनता का खामियाजा गरीब तबके के ग्रामीणों को सरकारी इंडिया मार्का नलो से पानी न भर पाने को लेकर चुका रहे है , और भुक्तभोगी ग्रामीण दूर लगे या किसी पड़ोसी के निजी नल से पीने का पानी लाकर अपने परिवारों को पिलाने को विवश है , और ऐसे लोगो पर जिन्होंने सरकारी संपत्ति पर अपना अधिकार जमा रखा है , उन पर कार्यवाही न होने से ग्रामीण जनता में अधिकारियों की लापरवाही को लेकर खासा रोष व्याप्त है ।।
क्या कहते है जिम्मेदार
ग्रामीणों की पेयजल की इस विषम समस्या के विषय मे वीडियो मोहन लाल गंज भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि ग्रामीणों की इस जटिल समस्या को बहुत जल्द दूर किया जाएगा , इस सम्बंध में काफी शिकायते आ रही है , जिसके सापेक्ष बहुत जल्द जाच कराके दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी , और सरकारी इंडिया मार्का नलो पर से अवैध कब्जेदारी को मुक्त करा दिया जाएगा ।। किन किन पंचायतो से आ रही अधिक शिकायते , जबरौली , मऊ , सिसेंडी , कुबहरा , गोविंदपुर , नगराम , परसपुर , भद्दी खेड़ा , अतरौली , सहित अधिकांश गांवो में ये समस्या बनी है।