Breaking News

घर की दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन लोग चोटिल

प्रमोद राही , नगराम, लखनऊ।

नगराम क्षेत्र के कुबहरा गांव में शुक्रवार को घर की दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें आशा देवी को गंभीर चोटे आई हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है कुबहरा की रहने वाली रामकुमार अपनी पत्नी आशा देवी के साथ घर की दीवार बना रहे थे तभी कुबहरा गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने आशा देवी की जमीन को अपनी जमीन बताकर मारपीट पर उतारू हो गए और ताबड़तोड़ विपक्षी राजीव पुत्र रोहतम पंकज पुत्र रामकुमार शिवा पुत्र रामकुमार कमलेश पुत्र रामकुमार श्रीमती गुल्ली पत्नी सुनील कुमार अनिल पुत्र शोभा आदि लोगों ने मिलकर रामकुमार व उनकी पत्नी आशा देवी को दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों से मारा-पीटा जिससे आशा देवी के हाथ में फैक्चर हो गया आशा देवी का कहना है कि विपक्षी ग्राम प्रधान राजीव कुमार कुबहरा निवासी ने आकर मेरी दीवार गिरा दी और मुझे व मेरे बच्चों को मारा-पीटा घर में घुसकर मेरी साड़ी व ब्लाउज फाड़ डाला व स्तन पकड़कर नोच डाला जिससे आशा देवी व उनके पति राम कुमार व बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं इस बाबत नगराम उपनिरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos