Breaking News

पूर्णकालिक डीजीपी बनाए गए हितेश चंद्र अवस्थी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को एक माह चार दिन बाद पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को आदेश जारी किया।
यह नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली से प्राप्त पैनल के आधार पर की गई है।

डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी 31 जनवरी 2020 से डीजीपी का भी पदभार संभाल रहे थे। डीजीपी ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद उन्हें यह पद सौंपा गया था। श्री अवस्थी वर्ष 1985 बैच के आईपीएस हैं। इस समय प्रदेश में सेवारत आईपीएस अफसरों में वर्ष 1984 बैच के एस. जावीद अहमद ही उनसे वरिष्ठ हैं, जो जल्द ही रिटायर होने वाले हैं। वर्ष 1984 बैच के यूपी कैडर के दूसरे आईपीएस डॉ. एपी माहेश्वरी इस समय केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर कार्यरत हैं और सीआरपीएफ के डीजी हैं।
पूर्णकालिक डीजीपी बनाए गए श्री अवस्थी राजनीति विज्ञान में एमए हैं। उन्होंने डिप्लोमेसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमफिल की डिग्री भी हासिल की हुई है। एडीजी पद पर प्रोन्नत होने से पहले वह दो बार सीबीआई में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। वह वर्ष 2001 में पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए और सीबीआई में एसपी के पद पर काम किया। इसके बाद वर्ष 2005 में वह दोबारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए। इस बार वर्ष 2005 से 2008 तक वह नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में डीआईजी/डिप्टी डाइरेक्टर तथा 2008 से वर्ष 2013 तक सीबीआई में आईजी/ज्वाइंट डाइरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे। डीआईजी रैंक में रहते हुए वह प्रदेश के गृह विभाग में दो बार विशेष सचिव भी रहे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos