Breaking News

कोटा में फंसे छात्रों की घर-वापसी, दरभंगा जंक्शन पहुंचने पर जिला प्रशासन ने किया छात्रों का भरपूर स्वागत

देखें पूरा वीडियो

डेस्क : कोटा में फंसे मिथिला के छात्रों को लेकर मंगलवार सुबह दरभंगा पहुंची ट्रेन दरभंगा पहुंचने पर छात्रों का जिला प्रशासन ने किया भव्य स्वागत दरभंगा जंक्शन पर स्क्रीनिंग के बाद सभी छात्रों के हाथों पर मुहर लगाए गए साथ ही साथ उन्हें मिथिला पेंटिंग से बना हुआ माफ कर दिया गया भोजन के पैकेट पानी पीने का भी उनको उपलब्ध करवाया गया।

दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर – 01 पर ट्रेन के रूकते ही आर.पी.एफ. एवं जी.आर.पी. के जवानों के द्वारा पूरे ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। इस ट्रेन में कुल 24 कोच थें। सभी कोचों से एक-एक करके छात्र उतरे और वहां पर बने गोल घेरे में खड़े होकर आगे बढ़े।

सभी छात्रों के स्क्रीनिंग के बाद उनके हाथों पर मुहर लगाया गया दरभंगा डीएम का त्याग राज नेम खुद मिथिला पेंटिंग से बने हुए मांस छात्रों को दे रहे थे साथ ही साथ बाहर निकलते वक्त उन्हें भोजन के पैकेट एवं पानी का बोतल दिया गया।

जहां से उन्हें निकास मार्ग से निकालकर रेलवे परिसर में ही बने स्टॉल में ले जाया गया। सभी जिलों के लिये अलग-अलग स्टॉल बनाया गये हैं। वहां पर इन छात्रों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इनलोगों के गंतव्य जिला के कॉउंटर पर इनका निबंधन किया जा रहा है। निबंधन के लिए काउण्टर पर पर्याप्त संख्या में मानव बल तैनात दिखे। जहां से उन्हें उनके जिला के लिये निर्धारित बसों में बिठाकर भेज दिया जायेगा।

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन द्वारा प्रवासी लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से ट्रेन से उतारने से लेकर उन्हें गंतव्य जिलों/प्रखण्डों में भेजने तक की सारी तैयारियां जोर-शोर से पूर्व में ही कर ली गई थी।


मौके पर जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, नगर विधायक संजय सरावगी, रेल पुलिस अधीक्षक पी.के. सिंह समेत कई पुलिसकर्मी व रेलकर्मी मौजूद थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos