Breaking News

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन साबित हुआ। उम्मीद से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी के कारण मैदान छोटा पड़ गया। इस भव्य आयोजन में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मंत्री मदन सहनी सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान अलीनगर विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। मंच से चुनाव प्रभारी और तीनों प्रखंडों के जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने अलीनगर सीट को जदयू के खाते में रखने और नीतीश प्रभाकर चौधरी को टिकट देने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर जब नीतीश प्रभाकर चौधरी ने संजय झा का अभिवादन किया, तो अलीनगर के सभी पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता उत्साह में भर गए। उन्होंने नारे लगाते हुए कहा, “ऊपर नीतीश, नीचे नीतीश, तब होगा, फिर होगा 225।”

कार्यकर्ताओं की मांग का नेतृत्व करे सम्मान: स्थानीय नेता

अलीनगर विधानसभा प्रभारी विश्वकर्मा ने मंच से कहा, “इस सम्मेलन में नीतीश प्रभाकर की सक्रिय भागीदारी यह सुनिश्चित करती है कि शीर्ष नेतृत्व उन्हें गंभीरता से लेगा। निर्णय लेने से पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावना को समझना चाहिए।”

अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष मो. मुस्लिम आजाद ने कहा कि, “नीतीश प्रभाकर चौधरी को टिकट देकर जदयू यहां से भारी मतों से जीत दर्ज कर सकती है।” वहीं, महिला जदयू सेल की नेता शाम्भवी झा ने कहा, “जैसे पूरे बिहार की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरूरी हैं, वैसे ही अलीनगर के लिए नीतीश प्रभाकर चौधरी आवश्यक हैं।”

अलीनगर के लिए चौधरी को टिकट देने की मांग

कार्यकर्ताओं का मानना है कि नीतीश प्रभाकर चौधरी की लोकप्रियता अलीनगर क्षेत्र में जदयू को मजबूती देगी। महिला कार्यकर्ताओं और पंचायत स्तर के नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से अपील की कि वे कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान करें और उन्हें अलीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित करें।

कार्यक्रम का प्रभाव:
जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि जदयू में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। सम्मेलन के बाद संगत और पंगत के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और सहमति बढ़ी।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos