
बदायूं। राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चतुर्थ दिवस पर कौशल विकास कार्यशाला के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने सोता मोहल्ला पूर्वी एवं पश्चिमी में जाकर महिलाओं को जागरुक किया, उन्हें छोटे छोटे उद्योग धंधों से जुड़कर किस प्रकार से आर्थिक रुप से मजबूत हो सकती है इसकी जानकारी प्रदान की।बौद्धिक सत्र में बदायूं की समाज सेविका रजनी मिश्रा जी जिनके यहां रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोजगार परक कोर्स कराए जाते हैं ने छात्राओं को कौशल विकास कार्यशाला के महत्व की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा भूषण एवं डॉक्टर वंदना ने आर्थिक रुप से मजबूत होने के लिए छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने के लिए जागरुक किया ।छात्राओं को कौशल विकास कार्यशाला के महत्व की जानकारी प्रदान की।