पटना (संजय कुमार मुनचुन) : इनर व्हील क्लब आॅफ पटना के द्वारा एक नेक कार्य को अंजाम दिया गया।
महावीर कैंसर संस्थान में वहां कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए एक क्रौपचीलर दान में दिया गया जिसका इनौग्रेशन इनर व्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गायत्री आर्यानी एवं डॉ मनिशा सिंह के द्वारा किया गया।
अध्क्क्षा विभा चरणपहाङी ने कहा की वहां इसकी बहुत आवश्यकता थी विशेषकर गर्मी के समय में जब इस भयंकर बिमारी कैसर से पीड़ित अपने दम तोड देते हैं और उनके परीजन जो की पटना के कहीं दूर से या पटना के पास की जगहों से आये होते हैं उनके बौडी को लेजाने के लिए इसकी अतिआवश्यकता होती है अतः मां-पिता की स्म्रृती सतिश विभा चरणपहाङी ने ये सुविधा प्रदान करवाई गई जिसमें शोभा सिंह का बहुत सहयोग रहा।
और साथ ही लाईब्रेरी भी खोला गया एवं वहां पर हमारे क्लब के द्वारा चल रहे प्रौढ़ शिक्षा क्लास की महीलाओं को प्रमाणपत्र दिया गया।
सचिव उषा सिन्हा और पुनम अग्रवाल ने कहा की इस भयंकर बिमारी से लड़ रहे बच्चों की सुविधा के लिए और समय बिताने हेतु लाईब्रेरी खोली गई जो की तरह तरह की किताबो और बच्चों की जरूरत अनुसार खिलौने से भरी रहेगी तथा जो गांव से विशेष कर महीलायें अपने बच्चों के साथ आती हैं उनको महीनो भर यहां रहना पड़ता है और वो अनपढ़ रहती हैं उनको प्रौढ़ शिक्षा क्लास करवाकर शिक्षीत भी करने की कोशिश करता है इनरव्हील क्लब आॅफ पटना। इस कार्यक्रम में क्लब की निकीता प्रसाद, शोभा , कंचन, डाक्टर माला सिंह , वीणा मीत्तल , और भी कई सदस्यों का योगदान रहा ।