डेस्क : टीम गौरवशाली दरभंगा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नरगौना परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में भारी संख्या में पहुंचे आमजनों ने योग गुरु विनोद महतो और अमर पाण्डे के दिशा-निर्देश में योगाभ्यास किया।
योग गुरु ने योग अभ्यास कराते हुए योग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा और आध्यात्मिक अनुशासन है, जिसमें तन ,मन और प्रकृति के बीच एक आत्म भाव स्थापित होता है साथ ही व्यक्ति नकारात्मक व्यक्तित्व को छोड़ सकारात्मक व्यक्तित्व हासिल करता है । आज ऊर्जावान भारत के वर्तमान परिदृश्य में हर व्यक्ति कई शारीरिक बीमारियों जैसे मधुमेह उच्च रक्तचाप श्वास रोग समेत कुछ मानसिक विकारों जैसे घबराहट, अवसाद और मनोविकार जैसे लक्षणों से ग्रसित हैं और इन लक्षणों का एकमात्र इलाज योग ही है।योगाभ्यास के दौरान कई तरह के योग लोगों को बताया गया जिसके बाद शिविर में पहुँचे लोगों ने अपने व्यक्तिगत परेशानियों को साझा कर उसे योग से दूर करने का गुर भी सीखा।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रकाश ने कहा योग आसन या मुद्राओं का संयोजन ही नहीं अपितु अपने आप में एक वृहद ग्रंथ है जिसमें जीवन के हर प्रश्न का समाधान है।
साथ ही गौरवशाली दरभंगा टीम ने इस अवसर पर योगाभ्यास में सम्मिलित लोगों से आग्रह किया कि योग को नियमित करें औऱ इसको और प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक महीने के 21 तारीख को एकत्रित होकर नए नए योग को सीखें, साथ ही हम जिस तरह से सभी भौतिक चीजों के लिए आतुर होते हैं उसी प्रकार योग के लिए भी जुनूनी बने क्योंकि भौतिक चीजें हमारे जीवन पर व्यापक नकारात्मक असर भी छोड़ती है जबकि योग आपके जीवन शैली में बदलाव कर आपको हमेशा सकारात्मक और स्वस्थ रखता है।
कार्यक्रम के संयोजक रवि प्रकाश समेत गौरवशाली दरभंगा टीम के सदस्य संतोष चौधरी, कल्पराज नागवंशी, कुमार अभिषेक, अविनाश, दीपेश, मधुकर, सत्यम,नीरज सहित कई आमजनों ने योगाभ्यास किया।