दरभंगा : 15 अगस्त 2020 को आजादी के 73 साल पूरे हो रहे हैं और देश हर्षोल्लास के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है और वीर जवानों की कुर्बानी को याद किया जा रहा है। ऐसे में एक युवा नेता के अनुसार अबतक आजादी के महज 70 साल ही पूरे हुए हैं।
मंगलवार को टीम स्वर्णिम के कैमरे पर आगामी विधानसभा चुनाव में खुद की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कही कि आज आजादी के 70 साल पूरे हो चुके हैं। सवाल बड़ा है कि इस युवा नेता की या तो गणित कमजोर है या फिर याद्दाश्त ? आप सोच रहे होंगे कि यह युवा नेता कौन है तो खुद उन्हीं की जुबानी उनका परिचय भी सुनिए। वीडियो को पूरा देखिए।
अगर आप दरभंगा से हैं तो फिर इस खबर के ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर वीडियो को जरूर देखिए।