Breaking News

जालंधर:: नोट बंदी का नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है।

जालंधर(लवप्रीत सिंह):तीन दिन से हरबंस नगर एसबीआई बैंक ब्रांच में कैश न मिलने पर गुस्साई भीड़ आज जबरन बैंक में घुस गई। बैंक में तीन दिन से लोग लाइन में लगते थे और बैंक के अंदर बारी आने से पहले ही बैंक कैश खत्म की बात कह लोगो को लौटा देता था। लोगों का आरोप है कि तीसरे दिन भी आज ऐसे ही हुआ। बैंक खुलने से तो घंटे पहले से भीड़ जमा था मगर बैंक खुलने के कुछ मिनटो बाद ही कैश काउंटर बंद कर दिया गया। लोग जबरन बैंक में घुसे और हंगामा करने लगे। लोगो ने दावा किया कि बैंक अफसर अपने लोगों को पैसे देकर खुश कर रहे है जबकि लाइन मे लगने वाले लोगों को कैश देने की बजाय वापिस भेजा जा रहा है।नोट बंदी का अब नेगेटिव असर दिखने को मिल रहा , अब लोग पैसे के लिए परेशान ही रहे और दूसरी और बैंक के लोग अपनी मर्ज़ी से आम जनता को बैंक में कैश न होने की बात कह कर बिना पैसे दिए वापिस बेहज देते है। हो सकता है कि अगर केंद्र सरकार समय रहते कैश की समस्या को हल नहीं कर पाती तो इसके गंभीर परिणाम भी होसकते है।

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …