डेस्क : देश भर लॉक डाउन के दौरान अलग अलग राज्यो के शहरो में फसे मजदूरों एवं कामगारों को लगातार बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू० के संघठन सचिव सह मुजफरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिलटू सिंह के द्वारा मदद पहुचाया जा रहा हैं।
रिक्सा चालक से लेकर सिक्युरिटी गार्ड ,फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर समेत शहर में अलग अलग काम कर रहे मजदूरों को बस उनकी एक फरियाद दूरभाष पर आते ही उसके लिए आर्थिक मदद और राशन पहुंचाया जा रहा ह ।किसी को गूगल पे से तो किसी को पे टीएम से आर्थिक लाभ दिया जा रहा है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
दरभंगा नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह ने बताया कि अभी तक दरभंगा के अन्य राज्यो में फंसे 25 लोगों को जरूरत के हिसाब से 1000 से 2000 भेजा गया है। वही शहर के मजदूर किसान और छात्र जो बाहर से आ कर यहां अध्ययन कर रहे हैं उन सब को सूखा राशन ,मास्क और हैंड सैनीटाइजर उपलब्ध कराया गया।