Breaking News

उपचुनाव :: कुशेश्वरस्थान में जदयू बरकरार, 12698 मतों से जीते अमन भूषण हजारी

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : बिहार की कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रहा। इस सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12698 मतों से विजेता घोषित किए गए हैं। 23वें व अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59882 और राजद को 47184 मत मिले।

ADVERTISEMENT

कुशेश्वरस्थान में मतगणना का 23वां राउंड पूरा होने के साथ ही चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं। इस सीट पर जदयू ने 12698 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है। इस सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी को कुल 59,882 मत मिले हैं।

दूसरे नंबर पर रहे राजद के गणेश भारती को कुल 47,184 वोट मिले हैं। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी जदयू की ओर से चुनाव जीते थे। उनके निधन के बाद सीट रिक्‍त हुई तो उनके ही बेटे को जदयू ने उम्‍मीदवार बनाया।

दरभंगा से निराश होकर तेजस्वी यादव पटना रवाना

कुशेश्वरस्थान ने तेजस्वी यादव को निराश किया है। अब वह खाली हाथ पटना लौट रहे हैं। जीत की प्रत्याशा में नेता प्रतिपक्ष एक दिन पहले ही वोटों की रखवाली करने के लिए दरभंगा पहुंच गए थे।

किसको कितना वोट

1.अमन भूषण हजारी – NDA (जदयू) – 59882

2. गणेश भारती – RJD – 47184

3. अंजू देवी – लोजपा ( चिराग ) – 5623

4. अतिरेक कुमार – कांग्रेस – 5602

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *