Breaking News

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो मैदान में आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल के नेतृत्व में सम्मेलन स्थल पर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शिरकत करेंगे।

इस मौके पर कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे, जिनमें बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, रत्नेश सदा, मदन सहनी, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री रंजू गीता, विधान पार्षद ललन सराफ, विधायक विजय निषाद, डॉ. बिनय कुमार चौधरी, पूर्व सांसद कविता सिंह, और वरिष्ठ नेता भूमि पाल राय शामिल हैं।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 10,000 कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के लिए “संगत के साथ पंगत” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी एक साथ भोजन करेंगे।

सभा स्थल पर जदयू नेता राजकुमार झा, कमलेश मंडल, शिवनंदन सिंह, सुभाष चौपाल, सुनील ठाकुर, मुकेश सिंह, डॉ. जोहा सिद्दीकी, सुभाष चंद्र यादव, और राजकुमार दास समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

जिला सम्मेलन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और यह आयोजन जदयू की सांगठनिक मजबूती को और अधिक धार देगा।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos