राँची (रांची ब्यूरो):आज राँची के डोरंडा ए जी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में मंच के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दू जागरण मंच रांची महानगर के सदस्य के साथ साथ सेकड़ो श्रद्धालुओ ने साथ मिलकर महाआरती की इस कार्यक्रम की अध्यछता हिन्दू जागरण मंच महानगर के अध्यक्ष श्री सुजीत सिंह ने की एवं साथ में सभी सद्श्यगन सुजीत सिंह, रंजय वर्मा ,पवन दादा, विक्रम दादा,दीपक प्रमाणिक,राहुल कुमार ,नमन भरतिया एवं सभी रामभक्त मौके पर मौजूद रहे।।