Breaking News

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू की 39 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भगवानदास मोहल्ला स्थित उनके निवास स्थान बी टी एन न्यूज कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर दरभंगा के पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर पत्रकारिता ने आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार सिन्हा (भारती) ने किया और सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि स्वर्गीय पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा की सादगी व कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और उनकी पत्रकारिता आज भी अनुकरणीय है।

आगत अतिथियों का स्वागत स्वर्गीय चंद्रदेव नारायण सिन्हा के ज्येष्ठ पुत्र पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा ने किया और कहा कि पत्रकारों को स्वर्गीय सिन्हा की तरह सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार चाहे तो कुछ भी कर सकते है, बस कलम चलाने की जरूरत है।

सभा का संचालन करते हुए स्वर्गीय चंद्रदेव नारायण सिन्हा के पुत्र, बीटीएन के संपादक व वार्ड 21 के वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने दिवंगत पत्रकारों की यादों को संजोने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कलम और कैमरे से समाज की सेवा करना पत्रकारों को सीखना चाहिए, पिताजी चंद्रदेव नारायण सिन्हा लगभग दो दशक तक अपने ग्राम चतरिया के मुखिया भी थे, लेकिन आज भी उन्हें पत्रकार के रूप में ही याद किया जाता हैं।
श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में स्वर्गीय सिन्हा की पुत्र वधू सरोज सिन्हा एवं पुत्र वधू वार्ड 21 की पूर्व वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा, दिव्या वर्मा, वंश, आदया सहित परिवार के लोगों एवं उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय चंद्रदेव नारायण सिन्हा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन चौधरी, मृत्युंजय भारद्वाज, प्रहलाद कुमार कीलू, प्रदीप गुप्ता, सरफराज आलम, संजय कुमार दास, मनोज कुमार झा, विशाल कुमार, लक्ष्मण कुमार, राजीव रंजन, इरफान अहमद पैदल, अमर कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, राजू सिंह, प्रो संतोष दत्त झा, अभय राज, रविकांत ठाकुर नंदू, मनीष कुमार, राजकुमार गणेशन, रवि भूषण चतुर्वेदी, विपिन कुमार दास, अजीत कुमार, अरुण शर्मा, सुनील भारती, अमरेश्वरी चरण सिन्हा, शशि मोहन भारद्वाज, सुनील कुमार मिश्रा, रितेश कुमार सिन्हा, सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos