Breaking News

किशन लाल की अधिकार रैली देख पंजाब सरकार सकते में !

जालंधर (1fc39598-d0cb-4a98-afc7-cb5742c363c6राजीव धम्मि): जन जाग्रति मंच की और शहीद उधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर जनता को पंजाब में बढ़ रही नशाखोरी, गुंडागर्दी के खिलाफ जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए करवाई गयी अधिकार रैली में शहीद उधम सिंह सिंह के दोत्रे हरपाल सिंह,फतेहगढ़ साहिब से लोकसबभ सांसद हरिंदर सिंह खालसा, शहीद भगत सिंह के दोत्रे सुखविंदरजीत सिंह संघा व् शहीद सुखदेव के दोत्रे विशाल नय्यर व् हज़ारो लोगो ने शामिल होकर सामाजिक बुराइयो के खिलाफ शंखनाद किया। इस अवसर पर चक देस राज एंड पार्टी की और से नशो के खिलाफ नाटक और देश भक्ति पर आधारित नाटक पेश किये गए। हज़ारो की संख्या में एकत्रित हुए लोगो को संबोदित करते हुए शहीद उधम सिंह के दोत्रे हरपाल सिंह ने कहा की पंजाब में नशाखोरी गुंडागर्दी के चल रही आंधी युवाओ का ख़तम करने में जुटी हुयी है परंतु इतनी बड़ी गिनती में आये लोगो को देखकर लगता है की देश को आज़ादी दिलाने के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों का खून पंजाबके युवाओ में ज़िंदा है और अगर नौजवान अपनी ताकत व् अधिकारों के प्रति जागरूक हो गया तोह पंजाब के युवा सामाजिक बुराइयो के खिलाफ तूफ़ान चलकर युवाओ को गलत रास्ते पर धकेलने वालो को ख़तम क्र सकते है।
श्री फतेहगढ़ से लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने कहा की मुझे नहीं लगता था की पंजाब सर्कार जन जाग्रति मंच का शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोयित होने देगी मंच के कार्यकर्त्ता बधाई के पात्र है जिन्होंने शहीदी को सोच पर चलकर बिना डरे यहाँ हज़ारो लोगो को एकत्रित किया है और इस अधिकार रैली ने सिद्ध कर दिया है की शहीदों का खून पंजाब के युवाओ में ज़िंदा है और पंजाब की युवा पीढ़ी सामाजिक बुराइयो पर अच्छाई की जीत अवश्य सुनिश्चित करेगी। शहीद भगत सिंह के दोत्रे सुखविंदरजीत सिंह संघा ने कहा की देश को आज़ाद करवाने वाले क्रांतिकारियों के कार्यक्रम में रूकावट डालने वाले सरकार अंग्रेज़ो की सर्कार की तरह काम कर रही है जिसे सबक शहीद उधम सिंह व् शहीद भगत सिंह के मार्गदर्शन पर चलकर ही सिखाया जा सकता है। शहीदे सुखदेव के दोत्रे विशाल नय्यर ने कहा की बिना संघर्ष व् बलिदान के किसी बुराई को ख़तम नहीं किया जा सकता क्योंकि इतीहास गवाह है हमेशा सच्चाई की लड़ाई में मुश्किलें रुकावट व् संकटो का सामना हमारे गुरुओ व् क्रांतिकारियों को करना पड़ा था। जनता को संबोदित करते हुए मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा की की पंजाब में नशाखोरी गुंडागर्दी पंजाब की जवानी व् किसानी को बचाने के लिए में अच्छे लोगों को एकजुट होकर पंजाब में नशा,ट्रांसपोर्ट,केबल व् रेत माफिया को को बढ़ावा देने वाले राजनेताओ को उखाड़ने का समय आ गया है। इस अवसर पर परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह औलख, अशोक गाँधी, जसवीर बग्गा, अश्वनी कुमार,रणवीर नन्ना, अजमेर सिंह बादल,बावा वर्मा,जसपाल सिंह,परमिंदर सिंह काला,दविंदर मिंटू,दुशांत वर्मा,संजीव सांगर, हरदयरी लाल,कुलदीप तिवारी, चन्दन भनोट, रविंदर शर्मा, संजय गुप्ता व् हज़ारो की संख्या में लोग शामिल थे।

 

 

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos